संवाददाता, बोकारो: कोनार नदी के तट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीटीपीएस डैम से बहते हुए एक युवक का शव स्थानीय लोगों ने देखा। यह घटना सोमवार सुबह की है और इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान राजा बाजार निवासी 32 वर्षीय सगीर अंसारी के रूप में हुई है, जो बीते दो दिनों से लापता था।
स्थानीय निवासी खिरुधर महतो जब रोज़ की तरह नदी में स्नान के लिए पहुंचे, तो किनारे पर कुछ महिलाओं को आपस में चर्चा करते पाया। पूछताछ करने पर उन्हें शव की जानकारी मिली। उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए नदी में कूदकर शव को बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही एसआई पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मंजुर आलम ने बताया कि सगीर मानसिक बीमारी से जूझ रहा था और उसका इलाज चल रहा था। परिजनों के अनुसार वह दो दिन पहले अचानक घर से लापता हो गया था और काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला।
प्राथमिक जांच में हत्या जैसी किसी साजिश के संकेत नहीं मिले हैं। माना जा रहा है कि मानसिक असंतुलन के कारण वह डैम की ओर भटक गया और पानी में गिरकर डूब गया।
घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। उसकी पत्नी और दो छोटे बेटे बेसुध हैं। पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है। पुलिस फिलहाल हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि किसी भी आशंका को नज़रअंदाज़ न किया जाए।